जनता पर टैक्स का भार बढ़ए बगैर किया जाएगा काशीपुर का विकासः मेयर दीपक बाली

काशीपुर। शहर में नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली की चुनावी जीत पर जश्न का माहौल निरंतर जारी है। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष एवं काशीपुर नगर निगम चुनाव के सह संयोजक राहुल पैगिया के आवास पर समूचे पैगिया परिवार सहित तमाम सनातनी परिवारों ने महापौर दीपक बाली का ऐतिहासिक स्वागत किया।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर के विकास के लिए जिन आशाओं और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे शहर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है, उस विश्वास पर मैं सदैव खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव भले ही मैं जीता हूं, मगर चुनाव जिताने वाले सभी सनातनी यो(ा तो यहां मौजूद हैं और अपने अभिनंदन से पहले मैं खुद उनका वंदन और अभिनंदन करता हूं। यह शहर मेरा है और इस शहर में रहने वाले सभी लोग मेरे हैं। जो विपक्षी हैं वह भी अपने हैं। मैं किसी के प्रति अपने मन में कोई द्वेष भावना रखे बगैर शहर का चौमुखी विकास करूंगा। विरोधी भी अगर विकास की इस मुहिम में रचनात्मक सहयोग या सुझाव देंगे तो उनका भी स्वागत है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता पर टैक्स का भार थोपने के बजाय खर्चों को कम करके शहर का विकास किया जाएगा। इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गुंजन सुखीजा, गुरविंदर सिंह चंडोक, इंतजार हुसैन, आशीष गुप्ता, मुक्ता सिंह, पार्षद अंजना, अभिषेक गोयल व रजत सि(ू आदि को भी उनके बेहतर चुनावी प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। संचालन अमित नारंग ने किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने इस अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेकर नवनिर्वाचित महापौर का अभिनंदन किया।