काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को आगामी 14 फरवरी को मतदान में जनता भारी वोटों से विजयी बनाएं। डाॅ. आत्रेय ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला करतेे हुए कहा है कि भाजपा के विधायक क्षेत्र को उबड़-खाबड़ सड़कों का ही विकास का तोहफा क्षेत्र की जनता को दे पाए हैं। ना कि क्षेत्र का कोई विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसका ये खुलकर बखान कर सकें! हां समस्याओं का अंबार लगा है और इन समस्याओं का निराकरण करने में विधायक व मेयर असफल साबित हुए हैं। जहां क्षेत्र में जलभराव की प्रमुख ज्वलंत समस्या आज भी मुंहबाये खड़ी है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि काशीपुर की जनता ने लगातार चार बार यहां भाजपा का फूल खिलाया, लेकिन भाजपा ने जनता को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी? उन्होंने सम्मानित जनता से क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह को एकजुट होकर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी वोटों से विजय बनाएं ताकि काशीपुर का संपूर्ण विकास धरातल पर किया जाए।