जनता दरबार मे सुनी क्षेत्र की विभिन्न समस्याऐ

Spread the love

जसपुर। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, भाषा तथा पुनर्गठन एवं जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द की अध्यक्षता में तहसील जसपुर मण्डी समिति में जनता दरवार का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न फरियादियो द्वारा 265 से अधिक शिकायतो/समस्याओं को मंत्री जी ने गम्भीरता से सुनते हुये अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया व शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अधिकतर महिला बाल विकास, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण, राजस्व, लोनिवि, विद्युत, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, उरेडा, सिचांई, जल संस्थान, जन निगम, नगर पालिका, शिक्षा आदि विभागों से सम्बन्धित समस्याऐं जनता दरवार में लोगों द्वारा प्रस्तुत की गयी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो समस्या/शिकायते आम जनता द्वारा दी गयी है उन्हे अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के तहत आज यहा पर जनता दरवार का आयोजन किया गया है। जनता दरबार जो समस्याऐ जिस अधिकारी से सम्बन्धित है वे अपने स्तर पर लम्बित न रखे, क्योकि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि किसी भी कार्यो की लम्बित न रखी जाये। उन्होने कहा कि आगे भी सरकार जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु जनता दरवार का आयोजन निरंतर करती रहेगी ताकि छोटी-छोटी समस्याओं का सामाधान स्थानीय स्तर पर तत्काल किया जा सकें। इस दौरान मंत्री जी द्वारा एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहो को कम्युनिटी इन्वैस्टमेन्ट फन्ड (सीआईएफ) के अन्तर्गत तुलसी कलस्टर को 12 लाख 65 हजार, हिमान्या कलस्टर को 6 लाख 60 हजार व सीयोग कलस्टर को 13 लाख 75 हजार का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। सीआईएफ कलस्टर के प्रत्येक स्वंय सहायता समूह को 55-55 हजार का स्वीकृति प्रमाण पत्र सौपे गये। उन्होने कहा स्वंय सहायता समूह से प्रदेश में 3 लाख से अधिक माता-बहिने जुड़ी है जो प्रदेश के विकास व अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय प्रयास है। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक माता-बहिनो को स्वरोजगार से जोड़ा जाये ताकि हमारी माता-बहिने अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें। उन्होने कहा कि आने वाले समय मंे समूहों को और बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होने उपस्थित माता-बहिनो से कहा कि जो चैंक आज दिया गया है उम्मीद है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रदेश ही नही देश के लिये एक अच्छा कार्य करेगीं। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश निर्देश दिये कि समूह की माता-बहिने किसी प्रकार की भी अपनी समस्या लेकर आती है तो उनको गम्भीरता पूर्वक सुनते हुये उनका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनता दरबार में मंत्री जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। उन्होने कहा कि सभी विभाग समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये मा0 मंत्री जी के निर्देशानुसार तत्काल समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित समस्या के सम्बन्ध में लाभार्थी को दो दिन के भीतर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये समस्याओं को 15 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्ति करें। उन्होने कहा कि जो शिकायत जिस स्तर की है उसे उस स्तर तक शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ताकि समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सकें। उन्होने कहा कि जिस किसी स्तर पर समस्याऐं लम्बित पायी गयी उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस दौरान विकास योजनाओं से जुड़े सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाये गये जिनमे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में आम जनता को बताया व लाभान्वित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, विनय रूहेला, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिघंल, विनय कुमार रोहेला, एससी एसटी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, शीतल जोशी, मनोज पाल, बलराम तोमर, खिलेंद्र चौधरी, उप ब्लैक प्रमुख गुरमेज सिंह, सरवन सिद्धू,मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, उप जिलाधिकारी सुन्दर सिंह, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello