Aaj Ki Kiran

जनता को काशीपुर के चौमुखी विकास और राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए केवल आम आदमी पार्टी को समर्थन देना चाहिएःदीपक बाली

Spread the love

काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर की जनता ने यदि इस बार फिर कोई चूक कर दी और भाजपा को वोट दिया तो कभी राष्ट्रीय पहचान रखने वाले काशीपुर को कस्बा बना देने वाली भाजपा इसे एक गांव जैसी स्थिति में पहुंचा देंगी। इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही अतः इस बार काशीपुर की जनता को यहां के चौमुखी विकास और फिर काशीपुर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए केवल आम आदमी पार्टी को समर्थन देना चाहिए।
आप नेता दीपक बाली ने आज शंकरपुरी केशव पुरम श्यामपुरम प्रकाश सिटी अंबा बिहार आरके पुरम आदि मे डोर टू डोर जनसंपर्क कर काशीपुर के विकास के लिए जनता का समर्थन मांगा। लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और विश्वास दिलाया कि इस बार वें किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और काशीपुर को उस की राष्ट्रीय पहचान दिलाने और चौमुखी विकास के लिए केवल आम आदमी पार्टी का साथ देगें। वैशाली कॉलोनी तथा द्रोण बिहार में राहुल शर्मा ने युवा इकाई के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित ने ढकिया गुलाबों में तो सूरजी बिष्ट और रजनी पाल ने मानपुर रोड फिरोजपुर में महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोकर व मधुबाला ने खड़कपुर देवीपुरा मनोज कुमार शर्मा ने विंध्यवासिनी कॉलोनी मनीष खुराना ने मानपुर और फिरोजपुर में घर-घर जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा ।उधर विधायक प्रत्याशी दीपक बाली की धर्मपत्नी एवं डी-बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने बूथकार्यालयों के उद्घाटन का क्रम जारी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *