जसपुर। विद्युतकर्मी द्वारा छापेमारी के नाम पर गरीब जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने ईई का घेराव किया। उन्होंने कहा बिजलीकर्मी छापेमारी के दौरान पकड़ी बिजली चोरी में अनाप-सनाप बिल बनाकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आज विधायक आदेश चौहान कार्यकर्ता के साथ बिजली दफ्तर पहुंचे। उन्होंने ईई अजीत यादव का घेराव कर आरोप लगाया कि छापेमारी के नाम पर विद्युतकर्मी गरीब जनता को परेशान कर रहे हैं। छापेमारी में विद्युतकर्मी गरीबों के घर में कम लोड की चोरी पकड़ते हैं। जबकि विद्युत मोटर, कई पंखे, कूलर चलाने, हीटर जलाने का केस दर्ज कराया जाता है। इससे गरीब व्यक्ति पर बहुत ज्यादा अर्थदंड पड़ता है। उन्होंने साफ कहा वह बिजली चोरी को रोकना अच्छी बात है परन्तु कोई व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर उचित जुर्माना लगाना चाहिए। अधिशासी अभियंता अजीत यादव ने छापेमारी के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न रोकने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गजेंद्र चौहान, सुखबीर भुल्लर, नईम प्रधान, आफताब अंसारी, सरफराज, दूल्हे खां, आलमगीर हिमांशु नंबरदार, राहुल गहलोत, सर्वेश चौहान, शेरअली, डॉ.शुभ चंद्र, मो.आरिफ रहे।