अपने खेत से पशुओं का चारा लेने जा रही थी महिला
आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
खेत से पशुओं का चारा लेने जा रही महिला की रास्ते में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली के तार का करंट लगने से महिला की मौत हो गई | पता उस समय चला जब अन्य ग्रामीण अपने खेतों पर जाते हुए महिला के शव को पड़ा देखा I रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था ।मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।
कोतवाली गांव के गांव कमाल पुरी निवासी 40 वर्षीय सुमित्रा देवी पत्नी कृपाल सिंह दोपहर 12:00 बजे अपने घर से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी I खेत के निकट हाईटेंशन विद्युत लाइन का एक तार टूटा पड़ा था महिला उसकी चपेट में आ गई, जिसकी झुलस कर मौत हो गई I खेतों पर जाते लोगों ने शव पड़ा देखा वहां पर बिजली का तार भी टूटा पड़ा था जिसमें करंट जारी था I सूचना पर तमाम भीड़ मौके पर जुट गए किसी तरह ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया । ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर आर्थिक मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा किया I गांव के रवि कुमार रोहताश सिंह महेंद्र सिंह प्रमोद कुमार बंटी आदि का कहना था कि काफी समय से विद्युत तार जर्जर हालत में है, आए दिन तार टूटकर जंगलों में गिर जाते हैं जिससे किसानों के पालतू जानवरों व जंगली जानवरों को भी खतरा है इस संबंध में कई बार अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जर्जर तारों को ठीक कराने की मांग की थी | लेकिन विभाग द्वारा कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया I सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला के पति कृपाल सिंह की दुर्घटना होने के बाद विकलांग हो गया था I उसकी पत्नी ही सारा ध्यान रखती थी मृतक की बेटी व पति का रोते बिलखते बुरा हाल था |