काशीपुर। घर के बाहर खेल रही एक 14 माह की बच्ची की छोटा हाथी वाहन से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बच्ची के पिता ने कोतवाली में वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी राजेश सैनी की 14 माह की पुत्री कीर्ति घर के दरवाजे के बाहर खेल रही थी कि अचानक एक छोटा हाथी वाहन ने उसे कुचल दिया। लहुलूहान हालत में बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उक्त अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बाहर ले जाने के लिए कह दिया। मृतक बच्ची के परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आ रहे थे कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।