रामनगर। टैंकर के भीतर छिपाकर लाए जा रहे लीसे के 400 टीन वन विभाग की टीम ने पकड़ लिए। चालक व परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि टैंकर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के स्टाफ ने रामनगर की सीमा में पहाड़ की ओर से आ रहे तेल के टैंकर को चेक किया तो टैंक के भीतर लीसे के टीन भरे मिले। सूचना पर रेंजर ललित जोशी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर टैंकर को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम लमगड़ा गांव जिला अल्मोड़ा निवासी हरीश सिंह व परिचालक ने संतोष सिंह बताया। आरोपितों ने बताया कि लीसे के टीन अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से भरकर रुद्रपुर किसी फैक्ट्री में भेजे जा रहे थे। रानीखेत तक टैंकर को कोई ओर चलाकर लाए थे। रानीखेत से रुद्रपुर तक टैंकर को पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी। 10 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर के भीतर चार सौ लीसे के भरे टीन छिपाए हुए मिले। वन बीट अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने बताया कि बरामद लीसे की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। मोहान पुलिस चौकी के एसआइ विनोद घई ने भी रामनगर पहुंचकर आरोपितों से पूछताछ की। रेंजर जोशी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।