रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर दुकानों और ढाबों में छापेमारी कर छह नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। बरामद बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द किया गया है। सभी बच्चों को रेस्क्यू कर शिक्षा की ओर ले जाया जाएगा। बुधवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और श्रम विभाग की टीम ने आवास विकास में करीब 10 दुकानों और ढाबों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान छह नाबालिग बच्चे काम करते पाए गए। जिन दुकानों और ढाबों पर बच्चे बरामद हुए उनके मालिकों का श्रम विभाग की टीम ने लेबर एक्ट के तहत चालान किया। बरामद बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया। एंटी ह्यूमन टैफिकिंग सेल के प्रभारी जीतो कंबोज ने बताया कि सभी बच्चों को रेस्क्यू कर शिक्षा की ओर ले जाया जाएगा। छापामारी टीम में एंटी ह्यूमन टैफिकिंग सेल के प्रभारी जीतो कंबोज, चाइल्ड हेल्पलाइन की कोओर्डिनेटर चांदनी रावत, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह, कनिष्ठ सहायक दीपक दुमका, समर्पण सोसायटी की मनीषा जौहरी, महिला कांस्टेबल ममता मेहरा, काउंसलर सुनील कुमार समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एनजीओ समर्पण सोसाइटी रुद्रपुर मनीषा जौहरी, गौरव कुमार आदि शामिल रहे।