-छात्रों ने ऑडिटोरियम की छत पर चढ़कर दी आत्मदाह की धमकी

काशीपुर। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आज राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कुछ छात्र हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज परिसर में स्थित ऑडिटोरियम की छत पर चढ़ गए और चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित न करने पर आत्मदाह की धमकी दी, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को समझा कर छत से नीचे उतारा तथा पेट्रोल की बोतल छीनी।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर कालेज के छात्र आलोक पांडे, संजीव तिवारी, नूर मोहम्मद, फैजुलरहमान, मोहम्मद रफीक व मोहम्मद शहजाद अंसारी आदि हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर ऑडिटोरियम की तीसरी मंजिल की छत पर चढ़ गए और शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह देख वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। छत पर चढ़े छात्रों का कहना था कि अगर शिक्षा विभाग ने चुनाव की तारीख घोषित नहीं की तो वह आत्मदाह कर लेंगे। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस की टीम तुरंत मोके पर पहुंची और छात्रों को नीचे उतरने को कहा। छात्रों को जीने में ताला डाल देने से पुलिस को ऊपर पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। पलिस ने किसी तरह छत पर पहुंचकर छात्रों के हाथों से पेट्रोल की बोतल छीनी फिर उन्हें नीचे उतारा। नीचे उतरने के बाद फिर छात्रों ने एक बार फिर कॉलेज में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्रों का कहना था कि कोरोना के समय से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं। जब जबकि कोराना समाप्त हो चुका है और सभी काम पहले की तरह हो रहे हैं तो फिर छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं कराये जा रहे?