-छात्र ने स्पेशल पेपर बोर्ड तैयार किया था, टीम ने नकल के 4 अन्य केस पकड़े
फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं में प्रशासन सख्ती से नकलचियों को पकड़ा रहा है। बोर्ड चैयरमेन के साथ-साथ उपाध्यक्ष ने भी अपने दस्ते के साथ नकल करने वाले व करवाने वालों को पकड़ा। कुछ नकलची अलग-अलग तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ नकलची फतेहाबाद जिले में पकड़े गए हैं। दरअसल हरियाणा शिक्षा बोर्ड दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। फतेहाबाद के गांव भूथन के परीक्षा केंद्र पर जब टीम चेकिंग के लिए पहुंची तो एक छात्र के पास मोबाइल मिला। छात्र ने पेपर बोर्ड के अंदर ही मोबाइल फिट कर रखा था। छात्र ने स्पेशल पेपर बोर्ड तैयार कर रखा था। इसके अलावा टीम ने नकल के चार अन्य केस पकड़े है।
जिले के दो सेंटरों में दो विद्यार्थी मोबाइल तक ले आए। इसके अलावा कुछ लड़कियां भी नकल के लिए पर्ची लेकर आई, जिन्हें पकड़ लिया गया। ये कार्रवाई बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग व वाइस चेयरमैन फ्लाइंग ने की। पकड़े गए छह विद्यार्थियों पर यूएमसी बना दी गई। इसके अलावा पकड़े गए मोबाइल अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड को भेजे जाएंगे। बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम गांव भूथन के सरकारी स्कूल में पहुंची। यहां पर टीम के आने पर एक विद्यार्थी ऊपर नीचे होने लगा। जिससे फ्लाइंग टीम को शक हुआ। जब टीम ने पेपर बोर्ड को देखा तो दंग रह गई। पेपर बोर्ड ग्लास से बनाया हुआ था और उसके अंदर मोबाइल था। मोबाइल की केवल स्क्रीन थी। पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था। जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में अग्रेजी विषय के उत्तर मिले।