छात्र द्वारा शिक्षक को गोली मारने के मामले में हुई संवाद गोष्ठी, बच्चों पर ध्यान देने की गई अपील

काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड स्थित स्कूल में एक शिक्षक को कक्षा 9 के छात्र द्वारा गोली मारे जाने की घटना के बाद आज दोपहर उक्त स्कूल के निकट स्थित रिसॉर्ट में तराई इंडिपेंडेंट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में प्रशासन के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। इस दौरान एक ज्ञापन सौंपकर प्राईवेट स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर दीपक बाली ने छात्र द्वारा शिक्षक को गोली मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए पूरे समाज को गंभीरता से ध्यान देना होगा। इस पर मंथन करना चाहिए क्योंकि जिस तरह से सोशल मीडिया के चलते बच्चे हिंसक और आपराधिक गतिविधियों को देखकर गलत संगति की राह पर चल रहे हैं उसी का परिणाम है कि हमारी युवा शक्ति गलत दिशा में जा रही है। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा। साथ ही शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन आपके साथ है। एसपी अभय सिंह ने आश्वास्त करते हुए कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए है। किसी भी घटना की सूचना पुलिस तक अवश्य पहुंचाएं। एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र शाहू, कोतवाली प्रभारी अमर चन्द्र शर्मा के अतिरिक्त तराई इंडिपेंडेंट स्कूल्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज भल्ला, सचिव ललित रौतेला, कोषाध्यक्ष विनीत सिंघल, श्रीमती मुक्ता सिंह, बीवी भट्ट, जसपाल सिंह चड्ढा, दिलप्रीत सिंह सेठी, राहुल पैगिया, गौरव गर्ग, सुशील शर्मा, जगदीश सिंह सैनी, केएस डसीला, सत्यप्रकाश भटनागर, जगजीत सिंह कोहली, गुंजन सुखीजा आदि भारी संख्या में स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षकगण थे।