Aaj Ki Kiran

छात्र छात्राओं को टेबलेट न मिलने पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने दिया सांकेतिक धरना

Spread the love



काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर काॅलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में सांकेतिक धरना दिया। बता दें कि 3 फरवरी को महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. चंद्र राम को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था। 7 फरवरी को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमें 2 दिन की चेतावनी देते हुए सकारात्मक निर्णय देने को कहा था। इसके उपरांत भी सकारात्मक निर्णय मांगों को लेकर न मिलने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि वंचित विद्यार्थियों को टेबलेट की 12000 धनराशि मिले। महाविद्यालय में स्वच्छता का वातावरण रहे। पानी की सुचारू व्यवस्था हो या नए वाटर कूलर लगवाए जाएं। शौचालय ठीक हो और मरम्मत कार्य भी हो। महाविद्यालय के दोनों गेट पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए और बीए बीएससी बीकाॅम के डिपार्टमेंट्स में लाइट एवं पंखों की व्यवस्था ठीक हो। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा था कि मांगे पूरी न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे। इसे लेकर आज विद्यार्थी परिषद ने सांकेतिक धरना शुरू किया। इस दौरान आदित्य गौतम, अंशु पाल, सूर्यम श्रीवास्तव, निशांत दीक्षित, कुंदन सिंह, राघव शर्मा, नीरज ठाकुर एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *