काशीपुर। ग्राम ललितपुर थाना रामनगर निवासी एक महिला ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री प्रतापपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। 15 दिसम्बर को वह स्कूल गयी थी कि पंकज पुत्र प्रकाश निवासी प्रतापपुर कालेज पहंुचा और छात्रा से बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर धमकी देते हुए चला गया। अगले दिन छात्रा स्कूल जा रही थी कि ऑटो से उतरने पर प्रतापपुर बाजार में पंकज ने रास्ते में उसे रोककर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पंकज के खिलाफ धारा 341, 354, 506 आईपीसी एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।