छात्रा चारु ने गायन कला में किया प्रथम स्थान प्राप्त
हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने सम्मानित किया। बताया कि देहरादून में चले तीन दिवसीय फेस्टिवल में छात्रा चारु ने गायन कला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षु गौरव बंसल ने नाट्य कला में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा ने दोनों की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने तथा उसे निखारे।