
काशीपुर। कुण्डेश्वरी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष लवदीप सिंह की अध्यक्षता में एनएसयूआई की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें काशीपुर महाविद्यालय में आगामी छात्रसंघ के चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह विचार रखा गया कि आगामी चुनाव में एनएसयूआई द्वारा महाविद्यालय चुनाव में प्रत्याशी उतारे जाएंगे। मीटिंग में मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी व यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल काम्बोज ने कहा कि हमारा उद्देश्य रहेगा कि प्रथम बार महाविद्यालय के चुनाव में एनएसयूआई को सारी सीटों पर चुनाव जिताकर एनएसयूआई का झंडा महाविद्यालय चुनाव में फहराया जाए। मीटिंग में अन्य कार्यकर्ता वह छात्र उपस्थित थे।