छह बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी बैग मे रखी नोटों से भरी लूट ली नकदी सारी

Spread the love

हरिद्वार। बुधवार की देर रात शोरूम बंद कर घर लौट रहे बाइक सवार व्यापारी को दो बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने घेरकर नोटों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने व्यापारी के गोली मार दी। गोली मारने के बाद नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। गंभीर हालत में व्यापारी को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी पर पुलिस आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मायना कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की पहचान पर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घायल कारोबारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्रन्तर्गत रावली महदूद स्थित चौहान मार्केट में कपड़ों का शोरूम व मनी ट्रांसफर व्यापारी रतब पाल पुत्र सिताबपुरी निवासी भोपा मुजफ्रफरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इंद्रलोक कॉलोनी सिडकुल बुधवार की देर रात दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, कि दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने कारोबारी को घेर लिया और उनके हाथ से नोटों का भरा बैग लूटने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने बदमाशों का विरोध किया तो एक बदमाश ने व्यापारी को गोली मार दी। गोली लगने के बाद नीचे गिरे व्यापारी का नोटों से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र से गुजर रहे राहगीर रुक गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। राहगिरों द्वारा घायल व्यापारी को उपचार के लिए नजदीकी मेट्रो हॉस्पिटल में ले जाया गया। घटना की सूचना पर सिडकुल थाना प्रभारी एलएस बुटोला अपने सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आलाधिकारियों को दी। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसीपी सदर सीओ विशाखा अशोक भदाणे घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि घायल व्यापारी की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि व्यापारी को गोली मार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। घायल व्यापारी फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं कि बैग में कितनी नगदी थी। जिसकी स्थिति ठीक होने पर लूटी गयी रकम की सही जानकरी मिल सकेगी। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश व्यापारी के कारोबार से अच्छी तरह से वाकिफ थे कि व्यापारी का कपड़ों का शोरूम होने के साथ-साथ वह मनी ट्रांसफर करने का कारोबार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello