काशीपुर। कार में रखकर छह कट्टों में करीब पांच किलो गांजा ले जाते युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि केलामोड़ के पास खरमासा रोड पर पुलिया के समीप गंगे बाबा रोड मौहल्ला किला निवासी विकास कुमार पुत्र कुंवरसेन को सेन्ट्रो कार संख्या यूपी-14-एएच-2666 में छह कट्टों में भरकर 5.3 किलो गांजा ले जाते रंगेहाथों गिरफ्तार कर धारा 60/8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत उसका चालान किया गया है।