चोर गिरोह के चार सदस्य चोरी की सात मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार

Spread the love


 
रुड़की। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात पमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि दो दिन पहले रुड़की निवासी इमरान पुत्र हनीफ और लक्सर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र गजे सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों को काम पर लगाया गया। जिनकी सूचना पर पुलिस ने माधोपुर मार्ग से चार व्यक्ति को दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने ही मोटरसाइकिल चोरी और अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने उनसे पांच चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की। आरोपितों ने यह भी बताया कि उन्होंने कलियर मेले के दौरान भी बाइकें चोरी की थी। आरोपित सद्दाम पुत्र लोवान निवासी सहारनपुर, साजिद पुत्र इकलाख, गुलशन पुत्र राकेश, कलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी रुड़की को गिरफ्तार किया है, जबकि वाजिद पुत्र इखलाक निवासी रुड़की अभी फरार है। उनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello