आगरा। जगदीशपुरा थाने के करीब सौ वर्गगज से अधिक क्षेत्रफल में फैले मालखाने में कई कमरे के पांच दरवाजे तोड़कर चोर नए मालखाने में पहुंचे और काफी देर तक उसमें माल खंगालते हुए 25 लाख रुपये चोरी करने के बाद शातिर यहां से भाग गए। पुलिसकर्मी थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लग सकी।
जगदीशपुरा थाने का मालखाना काफी बड़ा है। इसमें चार कमरों में काफी पुराने मुकदमों से संबंधित माल रखे हैं। वर्ष 2020 में मालखाना मोहर्रिर की मौत होने के बाद पुराने माल से संबंधित चार कमरों को सील था। कार्यालय की बगल में एक कमरे में वर्ष 2020 के बाद के मुकदमों से संबंधित माल रखे थे। नए मालखाना मोहर्रिर इस कमरे को खोलकर प्रतिदिन बैठते थे। सील किए गए मालखाने के चार कमरों में कोई आता-जाता नहीं था। ये सभी कमरे एक- दूसरे से जुड़े हुए हैं। अंतिम कमरे का गेट बाहर खुलता है। यहां से थाने के बंद गेट की दूरी 20 फीट होगी। चोरों ने अंतिम कमरे के गेट को पहले निशाना बनाया है। अंदर से बंद लकड़ी के गेट में धक्का मारकर दरवाजे लकड़ी टूट गई और चोर यहीं से अंदर दाखिल हो गए होंगे। इस गेट से अंदर घुसने के बाद एक के बाद एक गेट को चोरों ने धक्का देकर तोड़ दिया। इसके बाद चाेर अंतिम दरवाजे को तोड़कर नए मालखाने में पहुंच गए। यहां बॉक्स में रखे 25 लाख रुपये चोरी किए। चोरो को मालखाने के अंदर की पूरी जानकारी थी। अंजान आदमी थाने में बेखौफ तरीके से नए मालखाने तक नहीं पहुंच सकता था। माना जा रहा है कि चोर मालखाने में कम से कम एक घंटे तक रहे होंगे।एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने थानेे के मालगोदाम से चोरी होने के मामले में एक्शन लेते हुए थाना जगदीशपुरा के एसएचओ अनूप कुमार तिवारी सहित सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी को निलंबित किए जाने के आदेश कर पूरे मामले की जल्द जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।