चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के दो ई-रिक्शा बरामद
फोटो-
काशीपुर। बासफौड़ान चौकी पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को अशरफ पुत्र राहत निवासी विजयनगर नईबस्ती ने तहरीर देकर बताया कि बीती 31 मार्च को वह अपने परिवार के साथ किराये के ई-रिक्शा से बाजार से ईद का सामान लेने गये थे। लौटे तो देखा कि उनका रिक्शा वहां से गायब था। यानि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया। धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर टीम गठित की गई। टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर जानकारी जुटाई गई और आज बुधवार को कब्रिस्तान के पास से चोरी की योजना बनाते समय अवैध चाकूओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर अशरफ का चोरी रिक्शा व उसके अतिरिक्त एक अन्य चोरी का रिक्शा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे के आदी है तथा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये नशा करके अक्सर चोरियां कर लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों में असलम पुत्र अली मौहम्मद निवासी मिस्सरवाला तथा शकील अहमद पुत्र जमीर अहमद निवासी मौहल्ला महेशपुरा काशीपुर बताए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी, मनोज जोशी, भूपाल राम पौरी, हेड कांस्टेबल अनिल मनराल, कांस्टेबल अनिल कुमार, कैलाश चंद्र थे।