काशीपुर। बैठकर चोरी की योजना बना रहे चार लोगों को पुलिस ने नाजायज चाकूओं समेत गिरफ्तार किया है।
एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी करने की योजना बना रहे मुस्तकीम पुत्र हबीब अहमद निवासी बैलजुड़ी तथा मौहम्मद सलमान पुत्र मोबीन, फिरोज पुत्र मौहम्मद यूसुफ और नाजिम पुत्र नन्हें निवासीगण गड्ढा कालौनी को पुलिस टीम ने सरकारी अस्पताल के पीछे से गिरफ्तार किया है। चारों के पास एक-एक नाजायज चाकू मिलने पर धारा 4/25 आम्र्स एक्ट एवं धारा 401 आईपीसी के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चैकी इंचार्ज नवीन बुधानी, दरोगा देवेन्द्र सामन्त, कांस्टेबल प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल व सुरेन्द्र सिंह थे।