कुण्डा। ग्राम गढ़ीनेगी कुण्डा निवासी ओम प्रकाश पुत्र मुकुंदी लाल ने 8 अक्टूबर को पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी लाल रंग की पेशन प्रो मोटरसाइकिल नम्बर यूके 06-टी-9640 उसकेे खेत के पास खड़ी की थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर तत्काल कार्यवाही करती कुुण्डा पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच पड़ताल करते हुए आज जरीफ उर्फ सिकंदर पुत्र शरीफ निवासी ग्राम बैलजुड़ी थाना कुंडा व सह अभियुक्त लखन पुत्र किशन लाल निवासी रामा काॅलोनी गांव गढ़ीनेगी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफआवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई कपिल कंबोज, कांस्टेबल, जोगेंद्र सिंह व त्रिलोक सिंह थे।