चोरी की बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। जसपुर खुर्द में कोर्ट रोड से एक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरू की तो पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
जसपुर खुर्द कोर्ट रोड निवासी फिरासत अली पुत्र फिरोज आलम ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर
कहा कि उसकी स्प्लेंडर प्रो बाइक संख्या यूपी 21-बीबी 3966 बीती 2 नवंबर को घर से चोरी हो गई और काफी तलाशने के बाद भी पता नहीं चला। पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति काशीपुर फोरलेन से आ रहा है। सूचना पर एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल गिरीश विद्यार्थी, रमेश बंग्याल बाइक सवार को कनकपुर सर्बिस रोड पर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमरीक सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गुलाबबाड़ी थाना कटघर जिला मुरादाबाद बताया। बाइक बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट में पेश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello