चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
फोटो-2 पुलिस गिरफ्त में आरोपी व बरामद बाइक
काशीपुर। विगत कुछ समय से क्षेत्र में चोरी हो रही बाइकों के खुलासे को लेकर एसएसपी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयीं व फुटेज में दिख रहें संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी के लिए मुखविर लगाये गये। संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर संख्ती से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान तिराहें के पास चैकिंग की गयी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक बाइक वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, शक होने पर पुलिस टीम के द्वारा उनको पकड़ लिया गया। पकड़ी गयी बाइक को चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक थाना पर पंजीकृत एफआईआर से सम्बन्धित पायी गयी। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह नशे के आदी हैं नशे की लत को पूरा करने के लिये अक्सर चोरी करते हैं। उक्त युवकों ने अपनी पहचान मनोज कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व. मेवाराम व दिनेश पुत्र महेन्द्र निवासी निवासी वार्ड नम्बर 2 नहर की पुलिया खड़कपुर देवीपुरा के रूप में करायी। पुलिस टीम मंे प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, सुनील सुतेड़ी व सतीश उपाध्याय, अ. उपनिरीक्षक सुशील पाण्डेय, कां. अनिल कुमार व जगदीश भट्ट शामिल थे।