काशीपुर। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही चोरी गई बाइक बरामद करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हाईडिल कालौनी कुण्डेश्वरी निवासी रामनिवास पुत्र छत्रपाल ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बीती सुबह उसकी बाइक कालौनी में ही खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति उसे चोरी कर ले गया। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। सुराग मिलने पर पुलिस ने बाइक बरामद करते हुए दोहरी वकील कुण्डेश्वरी निवासी राजेश उर्फ जहरीला पुत्र अतर सिंह तथा अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा को जगतपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप पंत, कां. जगदीश पपनै, कुलदीप व मुकेश कुमार शामिल थे।