काशीपुर। बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बाइक चोरी का खुलासा कर दिया।
जानकारी के अनुसार राधेश्याम पुत्र स्व. बीरबल निवासी आरटीसी हेमपुर गोपीपुरा काशीपुर ने विगत 13 दिसम्बर को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है, जिस पर पुलिस द्वारा धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। विगत दिवस रामनगर रोड पर मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त करन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी बीरपुर तारा पीरूमदारा को रामनगर रोड रेलवे फाटक के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह सामंत व कां. प्रेम सिंह कनवाल शामिल थे।