काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल से चोरी गई बाईक को पुलिस ने बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार है।
बीती 3 दिसंबर को आशापुरा पदार्थ ठाकुरद्वारा निवासी फिरोज आलम पुत्र साकिर ने कुंडा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा था कि उसकी बाईक को अस्पताल की पार्किंग से अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज करने पर अभियुक्तों की तस्दीक कर आज अपराह्न वार्ड नंबर 18 ठाकुरद्वारा निवासी नाजिम पुत्र भूरा को केवीआर हॉस्पिटल के पास ओवरब्रिज से चोरी की बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बाईक चोर ने बताया कि उसने उक्त बाईक को सरवरखेड़ा निवासी शाजिद उर्फ सज्जू पुत्र अब्दुल रशीद के साथ चोरी की थी। जिसमें उसका साथ सरवरखेड़ा निवासी नासिर पुत्र अब्दुल रशीद ने भी दिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जबकि उसके साथी की तलाश जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, कां. मनोहर चंद्र, हरीश प्रसाद शामिल रहे।