
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधिात धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सतीश कुमार निवासी मित्र विहार कॉलोनी फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल ने 10 नवम्बर को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी बाइक अज्ञात द्वारा धार के बाहर से चोरी कर ले गया। उसके द्वारा बाइक की काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस बाइक की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने फाउंड्री गेट के पास से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम केतन आनंद पुत्र स्व. पवन कुमार निवासी निर्मला छावनी कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।