चोरी की दो बाइकों के साथ दो गिरफ्तार
काशीपुर। चोरी की दो बाइक समेत पुलिस ने यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीती 10 अप्रैल को भीमराव गौतम पुत्र रामअवध गौतम निवासी ग्राम कैलाशपुरी थाना सितारगंज हाल पता आकांक्षा गार्डन ने थाना कुण्डा में तहरीरी सूचना दी कि 7 अप्रैल को वह अपने भाई पवन कुमार गौतम की बाइक संख्या यूके-06 एजे-7218 को लेकर जिन्दल पौली प्लास्ट सरबरखेड़ा काम करने गया था। बाइक फैक्ट्री के बाहर खड़ी थी। जब 8 अप्रैल को सुबह 3 बजे फैक्ट्री के बाहर देखा तो वहां पर बाइक खड़ी नहीं थी। तहरीर के आधार पर धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए बाइक चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया नोट किया। आज मैन्युअल पुलिसिंग के दौरान मुरादाबाद रोड पर केवीआर के समीप पुल से लगभग 200 मीटर आगे कुदईयोवाला चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मुरादाबाद की ओर से कुण्डा की ओऱ आते दिखाई दिये। रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय बाइक मोड़ने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कुलदीप वाल्मीकि उर्फ गांधी पुत्र बलजीत निवासी किशनपुर गामड़ी ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद तथा ललित कुमार शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार शर्मा निवासी भूतपूरी थाना अफजलगढ़ बिजनौर बताया। अभियुक्तांे के कब्जे से बरामद बाइक बजाज सीटी-100 रंग काला नीला जिसके आगे व पीछे नम्बर प्लेट नहीं थी। मौके पर ई चालान मशीन से उक्त बाइक का चेसिस नम्बर से चैक किया तो उक्त बाइक थाना कुण्डा में पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित होना पायी गयी। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त बाइक को 7 अप्रैल की रात्रि लगभग 11 बजे पंवार रिर्साेट के पास जिन्दल पौली प्लास्टिक फैक्ट्री के बाहर बनी पार्किंग से चोरी करना तथा उक्त के अलावा एक अन्य बाइक ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से चोरी करना तथा उक्त बाइक को मिस्सरवाला गांव से 500 मीटर की तरफ काशीपुर राईस मिल के पास खण्डहर में छुपाकर रखना बताया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर खण्डहर में छुपाकर रखी गयी बाइक संख्या यूपी21 एयू0652 बरामद हुई। कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर के मुताबिक अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा नशा करते हैं। नशे की पूर्ति हेतु उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में बाइक चोरी करते हैं। अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 379/411/34 भादवि व 41/102 सीआरपीसी/411/34 भादवि में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक व्रिकम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, त्रिलोक सिंह व सुमित पंवार थे।