चोरी की दो बाइकें बरामद, एक गिरफ्तार
काशीपुर। चोरी की गई दो बाइकें बरामद करती आईटीआई थाना पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बीती 23 मई को जयराम सिंह पुत्र समरपाल सिंह निवासी ग्राम बैंतवाला थाना कुंडा काशीपुर द्वारा थाना आईटीआई में तहरीर देकर कहा गया कि 21 मई की प्रातः लगभग साढ़े आठ बजे खड़कपुर देवीपुरा से उसकी बाइक पैशन प्रो नंबर यूके-18 जे-1730 चोरी हो गई है। वहीं, 24 मई को सुधांशु शर्मा पुत्र युगल किशोर शर्मा निवासी गली नंबर-एक, वार्ड नंबर-दस, न्यू वैशाली कालोनी काशीपुर द्वारा थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया गया कि 22 मई को सांय करीब छह बजे उसकी बाइक टीवीएस स्पोर्टस रंग सफेद नंबर यूके 18 एफ 2522 उसके घर के बाहर से चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बाइक चोरी की उक्त घटनाओं के शीघ्र खुलासे को लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद शुक्रवार को खड़कपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास से रोहताश कुमार पुत्र पप्पू सिंह प्रजापति निवासी वार्ड नंबर-दस खड़कपुर देवीपुरा को चोरी की उक्त दोनों बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कुछ दिन पूर्व जेल से छूटकर आया है तथा नशा करने का आदी है। नशा पूर्ति के लिए उसने यह दोनों बाइकें चोरी की थीं, जिन्हें वह आज बेचने की फिराक में था। बरामदगी के आधार पर उक्त दोनों मुकदमों में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, रमेश बंग्याल व गिरीश विद्यार्थी थे।