चोरी का लैपटाॅप समेत एक गिरफ्तार
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने घर से चोरी हुए लैपटाॅप को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जोकि पीडित का किरायेदार निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि शनिवार को अखिल कुशवाह पुत्र विनोद कुशवाह निवासी ईमली मौहल्ला लाटोवाली कनखल हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि घर से अज्ञात व्यक्ति लेपटाॅप चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर बैरागी कैम्प मार्ग से एक संदिग्ध को गिरफ्रतार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कृष्ण सरकार पुत्र नेपाल सरकार निवासी संदेश नगर आनंदमईपुरम कनखल बताते हुए खुलासा किया उसने ही अपने मकान मालिक के घर से 22 अगस्त को लेपटॉप चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी किया गया लेपटॉप बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भ्ेाज दिया।