
40 श्रद्धालु घायल
श्रद्धालुओं की चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
अस्पताल में समय पर उपचार न मिलने पर घायलों का हंगामा
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सुरजननगर मार्ग पर ओवर टेक करने के प्रयास में चैती मेले से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर टाली ने बाइक टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा । इसी दौरान ट्रॉली अनियंत्रित पलट गई । जिसमें बाइक सवार सहित, सवार सहित करीब 40 श्रद्धालु घायल, उचित इलाज न मिलने पर मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया ।
रविवार को उत्तराखंड के काशीपुर में चैती मेला देखकर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रेक्टर ट्राली ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग पर आगे जा रही ट्रेक्टर टाली को ओवर टेक करने के प्रयास में बाइक से टकराकर पलट गई। जिसमें क्षेत्र के शरीफ़नगर निवासी 2 लोग सहित ट्रेक्टर ट्राली में सवार 40 श्रद्धालू घायल हो गये। घायलों को उचित इलाज न मिलने और उन्हें काशीपुर के निजी अस्पताल में रेफर करने के विरोध में लोगों ने अव्यवस्था के विरोध में सरकारी अस्पताल में हंगामा किया। बाद में पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव सिपाहियों बाला के करीब 50 श्रद्धालू गांव के दोलत सिंह के ट्रेक्टर टाली में शनिवार को उत्तराखंड के काशीपुर में चैती मेले में माँ की पूजा-अर्चना करने और मेला देखने के लिए गए थे। वहां पूजा-अर्चना के बाद रविवार को घर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 10 बजे उनकी ट्रेक्टर टाली ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग पर मदारपुर मोड़ के पास पहुंची तभी ट्रेक्टर चला रहे राहुल ने आगे जा रही ट्रेक्टर टाली को ओवर टेक करने की कोशिश की तो तेज रफ्तार ट्रेक्टर टाली सामने से आ रही बाइक को रोंदते हुए पलट गई। टक्कर से बाइक सवार क्षेत्र के गांव शरीफनगर निवासी घनेद्र सिंह और उनकी माँ रूपवती घायल हो गए। दोनों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी एम्बुलेंस से काशीपुर रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रेक्टर टाली में सवार करीब 40 श्रद्धालुओ को 108 एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।