चैती मेले में 30 मार्च को होगा रेडक्रास चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज प्रेक्षागृह परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा इकाई के तत्वावधान में स्वास्थ्य सेवा और मैत्री भाव से चैती मेला परिसर में निशुल्क रेडक्रास चिकित्सा शिविर लगाए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने शिविर को लेकर अपने अपने सुझाव दिए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे रेडक्रास सोसाइटी चेयरमैन ने गुरनाम सिंह गामा ने बताया कि मेले में पंद्रह दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ तीस मार्च को सायं चार बजे होगा। उन्होंने बताया कि शिविर के संचालन के लिए समितियां बना दीं गई है। वहीं सचिव अरुण पंत ने बताया कि शिविर में अनवरत रोगियों की चिकित्सा उपचार के लिए चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। शिविर में दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सोल हैल्थ केयर, एग्रोन, ग्लोबल हॉस्पिटल आदि से संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान सोसाइटी उपाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, हरीश जोशी, कौशलेश गुप्ता, अधिवक्ता गौरव रस्तोगी, संजय शर्मा, डॉ. एमए राहुल, जगदीश पनेरु, मौ. आरिफ, डॉ. अकील हुसैन, डॉ. भारत गोला, डॉ. रहमान, गीता चन्द्रा, हेमा कुमारी समेत पदाधिकारी मौजूद थे।