काशीपुर। चैती मेले में लगे निशुल्क इलेक्ट्रो होम्यो चिकित्सा शिविर का समापन हो गया। करीब 2 सप्ताह तक चले इस चिकित्सा शिविर में मेले में आए करीब तीन हजार मां के भक्तों का उपचार किया गया। शिविर का समापन सहायक पंडा मनोज अग्निहोत्री द्वारा किया गया।
मेले में प्याऊ के बराबर में लगे रतन इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सा कैंप का 29 मार्च को उद्घाटन होते ही यहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी। मेले में श्र(ालुओं को तत्काल लाभ देने के लिए मजबूरीवश एलोपैथिक दवाइयों का भी सहारा लिया गया। शिविर संचालक डॉ. जेपी वशिष्ठ ने बताया कि करीब 15 दिन तक चले इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 3000 लोगों का उपचार किया गया। समापन अवसर पर सहायक पंडा मनोज अग्निहोत्री ने शिविर के आयोजकों को साधुवाद दिया और शिविर में सेवा करने वाले सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने भी मनोज पंडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन अवसर पर कैंप के आयोजक डॉ. जेपी वशिष्ट, कैंप प्रभारी डॉ. सतीश अरोरा, कैंप व्यवस्थापक डॉ. ज्ञान सिंह, डॉ. राजेश कुमार विश्नोई, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, डॉ. नावेद जाफरी, डॉ. चंद्रमणि, डॉ. आसाराम राजपूत, पंडित बाबूराम शर्मा, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. चंद्रपाल सिंह चौहान, मिर्जा अजीम बैग, डॉ. नंदकिशोर सागर, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. बिजेंद्र पैगिया, डॉ. राकेश कुमार खन्ना, डॉ. कौशल किशोर एवं डॉ. कुमार गौरव वशिष्ठ मोनी शर्मा वैष्णवी गुप्ता एम आर अमृतपाल विशाल पचोरी सुलेमान वारसी रेखा सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।