चैती मेले का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ
काशीपुर। उज्जैनी शक्ति पीठ मां बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में चैत्र नवरात्र में लगने वाले ऐतिहासिक चैती मेले का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ सांसद अजय भट्ट, मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास कुमार अग्निहोत्री द्वारा संयुक्त रूप से मां बाल सुन्दरी का ध्वज पताका लहराकर किया गया।
आज से शुरू हुआ मेला आगामी 27 अप्रैल तक चलेगा। मेले में आने वाले श्र(ालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या से दो चार न होना पड़े, इस हेतु मेला समिति ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार भी पूरे मेले को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है तथा महिला सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन ने सादी वर्दी में महिला पुलिस मेले में तैनात की है। इस पर एनसी बाबा, कामाक्षी सिंह, पूर्व मेयर उषा चौधरी, मनोज पाल, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, प्रियंका अग्रवाल, मुक्ता सिंह, विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. नीरज आत्रेय, विकल्प गुड़िया, लवीश अरोरा, रजत सि(ू, आशीष गुप्ता, अभिषेक गोयल, गुरनाम सिंह गामा, पार्षद अनिल कुमार, प्रधान पंडा पं. वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडित कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री, शिवा अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री, संदीप अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री व उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।