चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े तीन बाइक चोर

Spread the love

गदरपुर। 26 अगस्त को इरशाद अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम कनकटा ने मोटर साईकिल चोरी की तहरीर थाना गदरपुर में दी थी। तहरीर के आधार धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। मोटर साईकिल चोरी घटना को तत्काल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर व गदरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना गदरपुर में दो टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। शनिवार को रजपुरा पुलिया पर वाहन चैैंकिग के दौरान एक मोटर साईकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिये पुलिस को देख उक्त युवक पीछे मुड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने अपनी काबालियत दिखाते हुये मोटर साईकिल पर सवार तीनों युवको को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान युवको ने अपना नाम अशोक पुत्र कालीपद निवासी केशवगढ़ थाना गदरपुर हाल निवासी सूरजपुर, जानी कुमार सिंह पुत्र रामपाल निवासी सन्धलपुर थाना मैनाठैर जिला मुरादाबाद व शम्भु राम पुत्र सीता राम निवासी केशवगढ़ गुमचैया थाना गदरपुर बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने मोटर साईकिल सकैनिया रोड़ जिम के पास से 02 दिन पूर्व चोरी किया जाना बताया दो अन्य मोटर साईकिले गुरुकृकृपा राईस मिल के पीछे झाड़ियों से भी बरामद की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई हरविन्दर कुमार, का0 दर्शन सिंह, गिरिश चन्द्र, नरेन्द्र सिंह, इमरान अंसारी, संजीव कुमार, भरत धानिक, महिला का0 जानकी, एचजी दीपक शर्मा आदि मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello