चुनाव में विज्ञापनों व पेड न्यूज पर पैनी नजर इलेक्ट्रानिक चैनलों पर भी रखी जा रही निगरानी

Spread the love



हरिद्वार। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निष्पक्ष, पारदर्शिता पूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के क्रम में शनिवार को व्यय प्रेक्षकों सुश्री प्रतिभा चैधरी, सुनील कुमार अग्रवाल तथा एचपीएस सरन (सीएसडीएल) ने कलक्ट्रेट में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों सुश्री प्रतिभा चैधरी, सुनील कुमार अग्रवाल तथा एचपीएस सरन (सीएसडीएल) ने अधिकारियों से सोशल मीडिया तथा सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के चल रहे एकाउण्ट की निगरानी किस तरह से कर रहे हैं, चैनलों की निगरानी किस तरह से की जा रही है तथा सामाचार पत्रें में राजनीतिक दलों द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली। प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों के सभी प्रकार के सोशल मीडिया एकाउंटों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इलेक्ट्रानिक चैनलों की निगरानी के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि इनकी निगरानी 24 घण्टे की जा रही है, जिसके लिये कार्मिकों की तैनाती शिफ्रट के हिसाब से की गयी है। प्रेक्षकों को समाचार पत्रें की निरीक्षा के सम्बन्ध में अधिकारियो ने बतााया कि समाचार पत्रों में राजनैतिक दलों के प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों तथा पेड न्यूज पर पूरी चैकसी बरती जा रही है। प्रेक्षकों ने इस मौके पर कलक्ट्रेट में ही स्थापित सी विजिल कण्ट्रोल रूम तथा निर्वाचन कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी एमसीएमसी विक्रम सिंह, सोशल मीडिया विशेषज्ञ डॉ. सुशील उपाध्याय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *