चुनाव में अशांति, अफवाह फैलाने वाले सीधे जाएंगे जेल

Spread the love


-शरारती, आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
-आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों पर होगी कडी कार्यवाही
-पुलिस प्रशासन ने कोटा, छरौरा व धरौरा में किया फलैग मार्च
मथुरा । विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस, प्रशासन ने अब कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन शहर, कस्बों से लेकर गांव की पगडंडियों तक फलैगमार्च करके लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुहार लगा रही है। रविवार को गोवर्धन एसडीएम संदीप वर्मा, पैरामिलेट्री डिप्टी कमांडेट पतरस पूर्ति, सीओ सदर प्रवीन मलिक, जैंत थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी के नेतृत्व में हाईवे स्थित गांव कोटा, धौरेरा, छरौरा में फलैगमार्च कर लोगों से कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। एसडीएम गोवर्धन संदीव वर्मा ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराए जायेंगे। इसमें दखल डालने वालों के खिलाफ त्वरित प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पैरा मिलेट्री डिप्टी कमांडेट पतरस पूर्ति ने जगह जगह क्षेत्रीय लोगों से सीधे संवाद करके उनको काननू व्यवस्था का पाठ पढाय। चुनाव में शांति व्यवस्था रखने की नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होगा, इसमें किसी को भी, किसी भी कीमत पर, किसी भी तरह की दखलनदाजी कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। सीओ सदर प्रवीन मलिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हर गांव में फलैग मार्च किया जा रहा है। शरारती व आसामाजिक तत्वों को चिहिन्त कराया जा रहा है। उनको चेतावनी भी दी जा रही है कि चुनावों में किसी भी तरह की गलत अफवाह न फैलाएं, लोग अधिक से अधिक शांतिपूर्वक मतदान करें। कोई दंगा, झगडा, फसाद करने की सोचें तक नहीं। जैंत थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी ने कहा कि अपराधियों, आसामाजिक तत्वों से सीधे संवाद करके उन्हें चेतावनी देते हुए कहा जा रहा है कि किसी भी तरह का कोई भी अपराध, अफवाह बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगी। गुंडागंर्दी, अशांति, अफवाह फैलाने वाले लोगों को गांववाइज सूची तैयार कर ली है। काफी लोगों को पाबंद भी किया जा रहा है। आदर्श चुनाव आचार संहिता को किसी को भी उल्ल्घंन नहीं करने  दिया जायेगा। जो कोई उल्लघंन करेगा उस पर तत्काल कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने एवं कराने की अपील की। इस मौके पर थाना जैँत का पुलिस बल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इससे पूर्व चैमुहां, जैंत, बाबूगढ, परखम गुर्जर, आझई खुर्द आदि गावों में फलैगमार्च किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello