चीमा चौराहे से बैरिकेडिंग हटाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
काशीपुर। चीमा चौराहे की बैरिकेडिंग हटाने को लेकर एसडीएम कार्यालय में आज युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप काम्बोज के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि आरओबी का निर्माण शुरू होने के समय पर ट्रैफिक से निजात पाने के लिए चीमा चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर इसको तिराहे के रूप मंे परिवर्तित किया गया था, जिसके चलते चालक नरेंद्र हार्ट सेंटर से यू टर्न लेकर चीमा चौराहे पर वापस आ रहे हैं। जिससे नरेंद्र हार्ट सेंटर पर जाम की स्थिति बन जाती है और आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चूकि आरओबी का निर्माण पूरा हो चुका है और उस पर आवाजाही प्रारंभ हो चुकी है। इसलिए आमजन की दिक्कतों को देखते हुए बैरिकेडिंग स्थाई रूप से हटाकर इसको पुनः चौराहे के रूप में परिवर्तित किया जाये। ज्ञापन देने वालों में इस मौके पर जिलाध्यक्ष एनएसयूआई लवदीप सिंह, महासचिव युवा कांग्रेस अनित मार्कण्डेय, सचिव युवा कांग्रेस अमित भारती, वार्ड 4 युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चौधरी व जतिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।