चीमा चुनाव हार रहे हैं इसलिए बौखला गए हैं: दीपक बाली

Spread the love

फिरोजपुर की ग्राम प्रधान तथा भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री आम आदमी पार्टी में शामिल

काशीपुर। आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार आज भी धुआंधार तरीके से जारी रहा ।चुनावी जनसंपर्क के दौरान एक और ग्राम प्रधान तथा भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली के साथ-साथ पार्टी की करीब एक दर्जन टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं की गई ।क्षेत्र की जनता का जिस तरह से आप कार्यकर्ताओं को जोरदार समर्थन मिल रहा है उससे पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है । दीपक बाली का कहना है कि इस बार भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी और जिस विधायक ने 20 वर्षों से काशीपुर क्षेत्र की जनता को विकास के मामले में आंसुओं से रुलाया है इस बार उस विधायक को वोटों के लिए आंसू बहाने पड़ेंगे और हरभजन सिंह चीमा को चुनावी शिकस्त देकर आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी।
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड नव परिवर्तन की लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आज भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री संचित मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए उन्हें विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने पार्टी की सदस्यता दिलाई वहीं फिरोजपुर की ग्राम प्रधान नेहा गौतम ने भी आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया ।पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला एवं उपाध्यक्ष अमन बाली ने उन्हे पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उधर दीपक बाली ने कहां है कि भाजपा को काशीपुर में अपनी चुनावी हार स्पष्ट नजर आ गई है जिससे विधायक हरभजन सिंह चीमा बौखला गए हैं।
वह और उनका पुत्र जनता से पूर्व की भांति इस बार भी विकास के झूठे वाएदे कर रहे हैं मगर काशीपुर की जनता इस बार उनके इन झूठे वादों में नहीं आएगी । श्री बाली ने आज मानपुर रोड ,शंकर पुरी ,कचनाल गाजी ,कविनगर ,कचनार गाजी में बिजली घर के पास मंझरा, यादव भवन धर्मशाला, कटोरा ताल चौकीके पास तथा रहमत शाह की मजार के पास अल्ली खां में नुक्कड़ सभा की और कहा कि उनका सीधा मुकाबला केवल भाजपा से है । काशीपुर की सम्मानित जनता इस बार किसी बहकावे में ना आए क्योंकि कांग्रेस तो कहीं है ही नहीं इसलिए उसे वोट देने का कोई फायदा नहीं ।उसे वोट देने के कारण ही तो हरभजन सिंह चीमा चुनाव जीतते रहे हैं लेकिन इस बार काशीपुर की जनता को हरभजन सिंह चीमा को हराने के लिए कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को वोट देना होगा। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी का दिन होगा और झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा ।घर-घर से दीपक बाली बनकर मतदाता इस बार भाजपा को उसकी असलियत दिखा देंगे। उधर दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली ने प्रभात कॉलोनी आर के पुरम जसपुर खुर्द विशाल नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं की और पांच बूथों का गठन कर बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी। मधुबाला सचदेवा रजनी पाल मनोज कुमार शर्मा देवराज वर्मा सुशील व योगी पूजा अरोरा तुषार बाली सूरजी बिष्ट शहजाद अंसारी प्रमोद रोहेला व पीयूष आर्य आदि की टीमों ने पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा ।मनोज कुमार राजकुमार चौहान सुखविंदर सिंह अफजाल साजिद हुसैन व मोनू सिद्दीकी और शहजाद राय का भी आज के चुनाव प्रचार में अहम रोल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello