चिंता का परित्याग करके प्रभु स्मरण करते हुए कर्म करें: श्रीहरि चैतन्य महाप्रभु

Spread the love




काशीपुर। स्वामी श्री हरि चैतन्यपुरी जी महाराज ने आज करनपुर स्थित एएन झा इंटर कालेज में उपस्थित विशाल भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा एक है उनके नाम, उपासना प(तियां विभिन्न हो सकते हैं हम सभी उस एक ही सर्व शक्तिमान की संतान हैं जो जीव मात्र का परम सुह्रदय व हितैषी है। कर्म के साथ साथ उसमें पूर्ण व दृढ़ विश्वास करो। प्रभु की कृपा निश्चय ही समस्त बन्धनों, समस्त विपत्तियों व समस्त कठिनाइयों से उबार लेगी।
अपने दिव्य व ओजस्वी प्रवचनों में उन्होंने कहा कि कैसा भी पापी यदि प्रभू शरण में आ जाए तो वे उसे साधु या भक्त बना लेते हैं। उसे सनातन शांति मिल जाती है। उस भक्त का कभी पतन नहीं होता व उनकी कृपा सारे संकटों से अनायास ही उबार लेती है। महाराज जी के दर्शनार्थ व दिव्य अमृतमय प्रवचनों को सुनने के लिए स्थानीय क्षेत्रीय व देश भर के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में भक्तजन लगातार यहाँ पहुँच रहे हैं। सारा वातावरण श्री गुरु महाराज, कांमा के कन्हैया व लाठी वाले भैया की जय जयकार से गुंजायमान हो उठा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello