कानपुर । दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार दोपहर पैकेजिंग फैक्टरी में गैस वेल्डिंग से निकली चिंगारी से आग लग गई। फैक्टरी के अंदर प्लास्टिक का सामान होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। स्वरूप नगर निवासी नितिन टंडन की दादनगर 70 बी में आदित्य पैकर्ज के नाम से पैकेजिंग फैक्टरी है, जहां बिस्कुट के रैपर बनते हैं। मैनेजर पवन तिवारी के मुताबिक, फैक्टरी बगल में शिफ्ट होनी है, इस कारण 15 दिनों से बंद पड़ी थी। सुबह मजदूरों को लगाकर फैक्टरी का सारा सामान बगल वाली फैक्टरी में रखवा रहे थे। वहीं, गैस वेल्डिंग वाले टीन शेड खोलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मशीन की चिंगारी प्लास्टिक पर गिर गई, जिससे कि अचानक आग लग गई। मैनेजर और काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।