Aaj Ki Kiran

चार सीएसआर प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया रोटरी क्लब ने

Spread the love



काशीपुर। रोटरी क्लब ने क्षेत्र के उद्योगों के साथ मिलकर चार सीएसआर प्रोजेक्ट बनाए हैं। रोटरी के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर एएस वेंकटेश और रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल ने इनका लोकार्पण किया। इसके बाद एक बरात घर में रोटरी की राष्ट्रीय स्तर की चिंतन बैठक हुई जिसमें समाज सेवा में बढ़चढ़कर योगदान करने पर मंथन किया गया।
काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल, गलबलिया इस्पात उद्योग, केवीएस प्रीमियर फाउंडेशन एवं नैनी पेपर मिल के सीएसआर फंड से क्षेत्र के आठ स्कूलों में आधुनिक कंप्यूटर लैब बने हैं। एलडी भट्ट अस्पताल में एनआईसीयू की स्थापना की गई है। तारावती विद्यामंदिर और राजकीय विद्यालय गुलड़िया में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया। नैनी पेपर मिल के सीएसआर मद से एलडी भट्ट चिकित्सालय में बीस लाख रुपये से एनआईसीयू कक्ष का विस्तारीकरण और नवीनीकरण कराया गया है। इसका लोकार्पण विनीता वेंकटेश और इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेनू अग्रवाल ने किया। इस मौके पर फर्स्ट लेडी प्राची अग्रवाल, मिथलेश गलबलिया, राजीव शर्मा, देवेंद्र कुमार अग्रवाल, विवेक गर्ग, नीरज निमेष अग्रवाल, शरत चंद्र, रविप्रकाश अग्रवाल, किशोर कटरु, रेनू अग्रवाल, लालेश सक्सेना, राज मेहरोत्रा, एसके पांडेय, राजीव खरबंदा, उदित अग्रवाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *