चार वर्गों में आयोजित हुई श्री राधा रानी-श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता

काशीपुर। श्याम मॉर्डन जूनियर हाई स्कूल के तत्वावधान में श्री राधा रानी-श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन मानपुर रोड स्थित एक रिसार्ट में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ काशीपुर के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की। प्रतियोगिता में शिशु, कनिष्ठ, वरिष्ठ और समूह वर्ग में बच्चों ने राधा कृष्ण के विविध रूपों में सजीव प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
शिशु वर्ग में देविका गुप्ता ने प्रथम, रूद्रांश कपूर ने द्वितीय तथा काशवी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में प्रियंका पंत प्रथम, कृतिका द्वितीय और हनिका अरोरा व शिवन्या ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में वैष्णवी प्रथम, आरूषी रावत द्वितीय तथा आकृति नेगी और साक्षी रावत तृतीय स्थान पर रहीं। समूह वर्ग में आराध्या पंचोली व मानसी पोखरियाल की जोड़ी प्रथम रही, जबकि धारा यादव और विधि यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान पर दो समूह रहे पहले में अंश, आमान, हर्ष, शिवा शर्मा, सैफू, आयुष चंद्रा और नीलेश रहे, जबकि दूसरे समूह में अराध्या वर्मा, अक्षिता भटनागर, आयजा, वारण्या, अर्णव, रचित और अवनि शामिल रहे। विशेष पुरस्कार आरबी रावत, गौरी रावत और अंशिका शर्मा को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शमशुद्दीन सैफी, डॉ. यशपाल रावत, अलका पाल, अजय टण्डन, पंकज टण्डन, डॉ. गौरव गर्ग, जितेन्द्र देवलाल आदि मौजूद रहे। संचालन प्रीति अरोरा ने किया।