काशीपुर। विद्युत चोरी के आरोप में आईटीआई पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस को दी तहरीर में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बाजपुर रोड थाना
आईटीआई निवासी चंद्रेश्वर साहनी पुत्र भूरन साहनी, यही के सुरेश साहनी पुत्र वकील साहनी तथा उमरावती पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी उपरोक्त एलटी लाइन में कटिया डालकर विद्युत चोरी किया करते थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।