काशीपुर। एक युवक ने चार लोगों पर अपने पुत्र के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने तथा हवा में फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी विनय चैधरी पुत्र रमेश चंद्र चैधरी ने बताया कि उसका पुत्र नक्ष चैधरी मोहल्ले के पास ही सलमान की दुकान से कुछ सामान लेने गया था तभी पहले से वहां मौजूद सरताज पुत्र फरीद अहमद, सलमान पुत्र रजा, शावेज पुत्र रजा, मोहम्मद अकरम पुत्र हबीब व दो अन्य लोग नशे में धुत थे उक्त लोगों ने नक्ष के साथ बिना कारण गाली गलौज तथा मारपीट की। मारपीट का विरोध कर रहे सौरभ, विवेक, राहुल व अजय के साथ भी मारपीट की तथा हवाई फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।