जूनागढ़ । चार संतानों की माता ने अपने प्रेमी के साथ जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में विवाहित महिला की मौत हो गई, जबकि उसके प्रेमी का जूनागढ़ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। जूनागढ़ की सी डिवीजन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। राजकोट जिले के उपलेटा निवासी 35 वर्षीय विवाहिता को जूनागढ़ के वंथली रोड पर रहनेवाले युवक से प्यार हो गया। विवाहित महिला के चार संतानें और जिस युवक से वह प्यार करती थी, वह उम्र में उससे काफी छोटा था। यह जानते हुए भी जब मौका मिलता विवाहिता युवक के पास पहुंच जाती। महिला के विवाहित होने के साथ ही चार संतानों की माता थी, जिससे दोनों की शादी संभव नहीं थी। दोनों एक-दूसरे के बगैर रह भी नहीं सकते थे, जिससे विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ जहर पी लिया। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक का उपचार चल रहा है।