चार पार्टनरों ने लगाया एक पार्टनर पर करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप

फोटो-2 प्रेसवार्ता करते तीन लोग
काशीपुर। पार्टनरशिप में स्टोन क्रेशर लगाने वाले तीन पार्टनरों ने एक पार्टनर पर करोड़ों रूपये गबन का आरोप लगाते हुए गत सायं एक प्रेसवार्ता कर बताया कि सन् 2016 में कुंडेश्वरी क्षेत्र में पांच पार्टनरों द्वारा स्टोन क्रशर लगाया गया, जिसमें अनूप अग्रवाल नामक व्यक्ति 55 प्रतिशत का पार्टनर बना था, जबकि जिस जमीन पर मुरलीवाला वाला नामक स्टोन क्रेशर लगाया गया था उसके स्वामी गुरपेज सिंह, गुरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह राजू, लखविंदर सिंह, 45 प्रतिशत के पार्टनर बनाए गए। कुछ समय तक तो पार्टनरशिप ठीक-ठाक चली। उसके बाद जब अनूप अग्रवाल से चारों लोगों ने कुछ वर्षों बाद स्टोन क्रेशर के बाबत हिसाब किताब करने की बात कही तो वह टाल मटोली करने लगा, जिसकी शिकायत चारों पार्टनरों द्वारा तंग आकर पुलिस के अधिकारियों से भी की गई, लेकिन चारों पार्टनरों का कहना है कि पुलिस ने उनकी एक न सुनी। उन्होंने यह भी बताया कि अनूप अग्रवाल ने कहा कि हमारी ऊपर तक पहुंच है, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उन्होंने कहा है कि गदरपुर के विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे उनके मामले में मदद कर रहे हैं, जबकि वह एक जनप्रतिनिधि हैं उनको सबकी की बात माननी चाहिए और सही का साथ देते हुए दूध का दूध पानी का पानी एक दूसरे को बिठाकर करना चाहिए। बताया कि उनको दिन प्रतिदिन धमकियां मिल रही हैं। उनका 33 से 40 करोड़ रूपया अनूप अग्रवाल डकार गया और अब बिजली विभाग, बैंक कर्मी उसको परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वह आत्मदाह जैसी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।