काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर व श्री अग्रवाल सभा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 13 जुलाई से आज 16 जुलाई तक निशुल्क बूस्टर डोज वैक्सीन लगाई गई। आज कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन अवसर पर उत्कृष्ठ सेवा के लिए राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए आमजन का लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर व श्री अग्रवाल सभा समिति के समस्त पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।
क्लब सचिव गौतम मेहरोत्रा ने क्षेत्र की तमाम जागरूक जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर समय-समय पर जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने में हमेशा ही आगे रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वह शीघ्र वैक्सीनेशन कराकर कोरोना जैसी घातक बीमारी से स्वयं बचें और दूसरों को भी बचाऐं। उधर श्री अग्रवाल सभा समिति अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व सचिव अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि अग्रवाल सभा सामाजिक कार्या में हमेश से बढ़चढ कर भाग लेती रही है। पिलछे वर्ष भी लगातार छह माह तक अग्रवाल सभा में वैक्सीन कैम्प लगाया गया था। जहां लोगों निःशुल्क वैक्सीन लगाई गयी थी। उन्होंने कहा कि आगे भी अग्रवाल सभा समिति इस तरइ के सामाजिक कार्य करती रहेगी।